मिर्च की खेती जब एयर कैसे करें ।
आज के समय में मिर्च का प्रयोग हम सभी करते है। मिर्च का प्रयोग ज्यादातर किसी भी खानें वाली चीज को तीखापन लानें के लिए किया जाता है। बाजार में भी हरी मिर्च और लाल मिर्च काफी महँगे दामों में बिकती है। भारत में मिर्च की खेती ज्यादातर हिस्सों में हम अगस्त से लेकर सितम्बर के महीने तक करते है।
जो लगभग 35 -40 दिनों के बाद रोपाई के लिए तैयार हो जाते है। किसान इसकी खेती करके अच्छा पैसा कमा सकते है। आज के इस ब्लॉग में हम मिर्च की खेती कैसे करें इसके बारें में जानकारी हांसिल करेंगे।