मूँगफली की अधिक उपज देने वाली क़िस्म ।
मूंगफली की फसल के लिए खेतों में तीन से चार बार जुताई करें. इसके बाद मिट्टी को समतल करें और फिर समतलीकरण के बाद खेत में जरूरत के हिसाब से जैविक खाद, उर्वरक और पोषक तत्वों का भी प्रयोग करें. जिससे अच्छी उपज मिल सके. खेत तैयारी करने के बाद मूंगफली की बुवाई के बीजों को तैयार करना चाहिए.