मक्के की खेती कब और कैसे करें ।
बुवाई का समय एवं बीज दरपहाड़ी एवं कम तापमान वाले क्षेत्रों में मई के अंत से जून की शुरुआत में मक्का की बुवाई की जा सकती है. मक्का के बीज को 3.5-5.0 से. मी. गहरा बोना चाहिए, जिससे बीज मिट्टी से अच्छी तरह से ढक जाए तथा अंकुरण अच्छा हो सके.