भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान ने गर्मी के 45 डिग्री तापमान में भी पैदा होने वाली टमाटर की दो शंकर किस्मों को विकसित किया है. टमाटर की इन किस्मों के माध्यम से किसानों को जून के महीने में भी टमाटर की उपज मिल सकेगी. इन किस्मों का नाम है काशी तपस और काशी अद्भुत.