बाजरे की खेती ।
बाजरे की खेती के लिए भूमि की तैयारीमुख्य रूप से बाजरे की फसल हर प्रकार की मिट्टी में हो जाती है। बाजरे की खेती के लिए रेतीली, रेतीली दोमट मिट्टी बहुत उत्तम होती है। जलभराव वाली मिट्टी की स्थिति में यह अच्छी तरह से उपज नहीं देता। हैरो या कल्टीवेटर से खेत की एक या दो बार जुताई करके खेत को समतल करके बाद में बुवाई करे।