मटर की खेती कैसे होती है ।
मटर की खेती के लिए ठंडी जलवायु की आवश्यकता होती हैI मटर की खेती के लिए अक्टूबर से नवम्बर तक का मौसम बुवाई हेतु उत्तम रहता हैी मटर की खेती के लिए अच्छे जल निकास वाली उपजाऊ दोमट एवं बालुई दोमट भूमि सर्वोत्तम होती हैI अच्छे साधनो की उपलब्धता होने पर सभी प्रकार की भूमि में पैदावार ली जा सकती है।