आवाले की खेती कैसे करें ।
पौधा लगाने के लिए 1 घन मीटर आकर के गड्ढे खोद लेना चाहिए। इसके बाद गड्ढों को 15 से 20 दिन के लिए खुला छोड़ देना चाहिए जिससे इसमें धूप लग सकें, इससे हानिकारक जीवाणु धूप के संपर्क में आकर मर जाते हैं। इसके बाद हर गड्ढे में 20 किलोग्राम नीम की खली और 500 ग्राम ट्राइकोडर्मा पाउडर मिलाना चाहिए।