पपीते की बंपर पैदावार ।
पपीता Caricaceae family के एक बड़े पौधे का रसदार फल है, यह मूल रूप से एक उष्णकटिबंधीय पौधा (tropical plant) है। पपीते का फल स्वाद में थोड़ा मीठा व अनोखा होता है। पपीते में विटामिन-A, विटामिन-C, विटामिन-E जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, यह हमारे स्वस्थ के लिए बहुत लाभदायक हैं। यदि आपके घर पर पपीते का पौधा लगा है लेकिन उसमें अधिक फल नहीं आ रहे हैं, या फिर आप घर पर पपीते की पैदावार बढ़ाने के तरीके की तलाश कर रहें हैं, तो इस आर्टिकल में घर पर पपीते के पौधे की उपज बढ़ाने की टिप्स तथा देखभाल के तरीके बताए गए हैं आइये जानते हैं पपीते के पेड़ की देखभाल कैसे करें, पपीता में कौन सा खाद डालें, अधिक पपीते कैसे प्राप्त करें?