आम की कलम कैसे बंधी जाती है ।
आम की कलम लगाने के लिए डीडीए को छील दिया जाता है और दूसरे पौधे में इसी तरह छीला जाता है कि दोनो आपस में चिपक कर बैठे उसके ऊपर कपडा बांध दिया जाता है और थोडा गोबर लेप कर दिया जाता है। आम के पेड़ों की कलम कैसे तैयार की जाती है? कलम तैयार करने के लिए आपके पास किसी भी आम के गुठली (बीज) से तैयार एक 6 माह का पौधा होना चाहिए.