परवल की खेती कैसे होती है ।
परवल की खेती का तरीकाकई किसान परवल के पौधों की जड़ों के जरिये भी इसकी रोपाई का काम करते हैं. इसकी खेती के लिये जैविक विधि से मिट्टी तैयार की जाती है, जिसके बाद जल निकासी करके मेड़ों पर या बेड़ बनाकर से पौधों या जड़ों की रोपाई करनी चाहिये. इसकी रोपाई के लिये जून से अगस्त और अक्टूबर से नवंबर का समय सबस अच्छा रहता है.