अनार की खेती ।
अनार की खेती के लिए गहरी बलुई दोमट भूमि सबसे उपयुक्त होती है । परन्तु क्षारीय भूमि में भी इसकी खेती की जा सकती है। यही नहीं, लवणीय पानी से सिंचाई करके भी अनार की अच्छी पैदावार ली जा सकती है । आकर्षक तथा बड़े होते हैं तथा इनमें फटने की समस्या भी कम होती है।