गेहूं की उन्नत खेती ।
इस पद्धति से गेहूँ की बुवाई धान की कटाई के बाद खेत की बिना जुताई किए ही की जाती है। इस विधि से गेहूँ की बुवाई लगभग 10 दिन पहले की जा सकती है तथा लगभग तीन से चार हजार रुपये प्रति हैक्टर की बचत होती है । इस विधि के अंगीकरण से किसान अनेक संसाधनों जैसे - समय, धन, श्रम, ईधन, पोषक तत्व, पानी आदि की बचत कर सकते हैं ।