अनार की खेती कैसे करें ।
अनार के पौधे सूखा सहन कर सकते हैं लेकिन फूल आने के बाद से लेकर फलों के परिपक्व होने तक नमी बहुत जरूरी होती है. पौधों के रोपाई की बात करें तो फरवरी से मार्च के महीने में रोपाई उपयुक्त होगी 6*6*6 सेमी के गड्ढे खोदकर उसमें मिट्टी और गोबर की खाद के साथ पौधे रोपें. रोपाई के बाद हल्की सिंचाई कर दें.