नौकरी नहीं बकरी पालन करते है युवा ।
बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे बहुत कम पूंजी और छोटी जगह में भी सरलता से किया जा सकता है। बकरी लघु आकार की पशु है, जिसे बहुत आसानी से पाला जा सकता है। इसका सीमान्त और भूमिहीन किसानों द्वारा दूध तथा मांस के लिए पालन किया जाता है।