कपास की खेती से करें ज़्यादा से ज़्यादा कमाई |
कपास की खेती किसानों के लिए एक मुनाफे का सौदा है, कपास उत्पादन में भारत पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर है. कपास को उजला सोना भी कहा जाता है. भारत में महाराष्ट्र सबसे अधिक कपास उत्पादन करने वाला राज्य है. इसके अलावा मध्यप्रदेश और गुजरात में भी कपास की खेती भारी मात्रा में की जाती है. आमतौर पर कपास की खेती तटीय इलाकों में की जाती है, इसका उपयोग कपड़ा बनाने से लेकर कई अन्य चीजों में किया जाता है. बड़ी-बड़ी टेक्सटाइल कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के तहत किसानों से कपास की खेती करवाती है या खेती के बाद सीधे उनसे खरीद लेती है. कपड़ों के अलावा कपास के बीज से तेल निकाल कर भी उसे उपयोग में लाया जाता है.