मुर्गियों से ज़्यादा मुनाफ़ा देता है बटेर पालन ।
50 हजार की लागत में 1000 बटेर का फार्म बनाया जा सकता है. इससे हर महीने 20 से 25 हजार रुपए की आमदनी आसानी से हो सकती है. ज्यादातर तीतर अपने जन्म के 45 से 50 दिनों में अंडे देना शुरू कर देती है. मादा बटेर के अंदर एक साल में 300 अंडे देने की क्षमता होती है.