लौकी की खेती कैसे करें?
लौकी की खेती में अच्छा उत्पादन पाने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित किस्में पूसा नवीन, पूसा सन्तुष्टी, पूसा सन्देश लगा सकते हैं। इस फसल की बिजाई या रोपाई नाली बनाकर की जाती है। जहां तक सम्भव हो नाली की दिशा उत्तर से दक्षिण दिशा मे बनाए और पौध व बीज की रोपाई नाली के पूरब मे करें।