सहजन की खेती कब और कैसे करें॥
एक महीने के तैयार पौध को पहले से तैयार किए गये गड्ढों में जुलाई से सितम्बर तक रोपनी कर देनी चाहिए। रोपाई के बाद जब पौध लगभग 75 सेंमी. का हो जाये तो पौध के ऊपरी भाग की खोटनी कर दें, इससे बगल से शाखाओं को निकलने में आसानी होगी।