नींबू की खेती
नींबू का पौधा तीसरे साल से नींबू का फल देने लगता है. नींबू के पौधों में 1 साल में तीन बार खाद डाला जाता है. आमतौर पर फरवरी, जून और सितंबर के महीने में ही नींबू में खाद डाला जाता है. नींबू का पेड़ जब पूरी तरह तैयार हो जाता है तो एक पेड़ में 20 से 30 किलो तक फल मिल सकते हैं.