MBA करने के बाद छोड़ दी 60 हज़ार की नौकरी अब करते है खेती ॥
भागलपुर अक्सर कतरनी धान व जर्दालु आम के उत्पादन के लिए मशहूर है. लेकिन अब धीरे-धीरे लोग पारंपरिक खेती को छोड़ सब्जी की खेती में किस्मत आजमाने लगे हैं. भागलपुर के नाथनगर प्रखंड के कजरैली के रहने वाले एक किसान गुंजेश गुंजन ने अपनी किस्मत को सब्जी की खेती पर आजमाया है. आज कोकरी सब्जी की खेती से प्रत्येक 6 महीने पर 5 लाख रुपया कमा रहे हैं. उन्होंने प्राइवेट कंपनी की नौकरी छोड़ खेती शुरू की.