फ़ोटोसिंथेसिस प्रोसेस
सूर्य प्रकाश के प्रभाव के कारण पेड़-पौधों में कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide) तथा ऑक्सीजन ( oxygen) के संयोजन से ऊर्जा युक्त जैविक पदार्थ शुगर तथा स्टार्च (Sugar and starch) का उत्पादन होता है। इस प्रक्रिया को प्रकाश-संश्लेषण (Photosynthesis) कहते हैं।