किचन वेस्ट से ऐसे बनाए खाद
नाइट्रोजन युक्त हरी वस्तुओं में केले के छिलके, बची हुई सब्जियां और फलों के छिलके आदि शामिल हैं। दूसरी ओर कार्बन युक्त सूखी सामग्री जैसे- लकड़ी का चूरा, लकड़ी के चिप्स, सूखे पत्ते, कटा हुआ कागज, कार्डबोर्ड या घास के तिनके हो सकते हैं, इसके अलावा कार्बन युक्त अपशिष्ट सामग्री में आप कोकोपीट का इस्तेमाल कर सकते हैं।