कटहल की खेती ॥
कटहल की खेती के लिये जमीन को जैविक विधि से तैयार किया जाता है, जिसमें गहरी जुताईयां लगाकर 10 सेमी. प्रति गड्ढे की दूरी पर इसके पौधे लगाये जाते हैं. इन गड्ढों में गोबर की खाद, उर्वरक और नीम की खली डाली जाती है, ताकि मिट्टी और पौधों के रोगों की रोकथाम की जा सके.