इंटीग्रेटेड फार्मिंग॥
एकीकृत कृषि प्रणाली (Integrated Farming System) भी ऐसा ही मॉडल है, जिसमें किसानों को एक ही खेत में तरह-तरह की फसलें उगाने (Co-cropping), खाली बचे खेत में पशुपालन(Animal Husbandry), तालाब बनाकर मछली पालन (Fish Farming) और घर के पीछे मुर्गी पालन (Poultry Farming) जैसे काम करने की सहूलियत मिल जाती है.