मोगरा जा पेड़ कैसे लगाये॥
मोगरे का पौधा लगाने के लिए एक मध्यम आकार के गमले को मिट्टी और खाद को अच्छी तरह से मिलकर भर लें और फिर उसमें मोगरे का पौधा या कटिंग लगाकर थोड़ी-सी मात्रा में पानी का छिड़क दीजिए। इसके बाद मोगरे के गमले को हल्की धूप वाले स्थान पर रख दीजिए, जो 45 से 60 दिनों के अंदर विकसित होने लगेगा।