अनार की खेती
अनार किसी भी मिट्टी में उग जाता है, लेकिन मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में ह्यूमस, फार्मयार्ड कम्पोस्ट, दानेदार पेड़ की खाद डालनी चाहिए. गमले में आनार लगाने के लिए इसके पौधे को नर्सरी से खरीद सकते हैं. ये पौधा 3 से 4 साल में फल देना शुरू कर देता है. इसके एक पेड़ से 25 सालों तक फल मिलता है.