गोबर से कम्पोस्ट कैसे बनेगा॥
लोइयों को गोबर गौमूत्र के घोल में डालकर मिलाकर घोल को 12 दिन तक ढंककर रख दिया जाता है। 12 दिन बाद इस घोल को छानकर गोबर कूड़े के ढेर में गड्ढे कर डाला जाता है। कुछ दिन बाद ही इस जीव अमृत की वजह से कूड़े के ढेर का कूड़ा कम्पोस्ट खाद की शक्ल में तैयार हो जाता है। जीव अमृत का इलाके के किसान खूब इस्तेमाल कर रहे हैं।