गुलाब की केयर कैसे करे॥
गुलाब के पौधे की देखभाल कैसे करें और इसे खूबसूरत कैसे रखें अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में गुलाब के पौधे लगाएं, ऐसी जगह पर जहां प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे सीधी धूप मिलती हो। मिट्टी को लगातार नम रखते हुए नियमित रूप से पानी दें, लेकिन जल भराव न करें। बीमारी से बचाव के लिए पत्ते पर पानी लगाने से बचें.