सोया चंक्स कैसे बनते है ॥
सोयाबीन किसी विधि से बनता नहीं हैं क्योंकि सोयाबीन एक प्रकार की फसल है जो उगाई जाती है। सोयाबीन के पौधे पर फलियां लगती है जिनसे सोयाबीन दानों को निकालकर प्रयोग किया जाता है। सोयाबीन की बड़ियाँ और मखाने बनाए जाते है और इनका प्रयोग सब्जी बनाने में किया जाता है।