पपीते की खेती ॥
पपीते की खेती फल उत्पादन के रूप में की जाती है | इसके पौधे कम समय में पैदावार देने के लिए तैयार हो जाते है | पपीताबहुत ही पौष्टिक और गुणकारी फल है, जिसमे विटामिन की अच्छी मात्रा पाई जाती है |विटामिन के अलावा इसमें पपेन नाम का एंजाइम पाया जाता है, जो शरीर में मौजूद कोलेस्ट्रॉल और अतिरिक्त चर्बी को घटाने में लाभकारी होता है | पपीते का सेवन अनेक प्रकार की बीमारियों के लिए लाभकारी होता है | पपीते की खेती काफी सरलता से की जा सकती है, तथा इसके पौधे भी एक वर्ष में पैदावार देने के लिए तैयार हो जाते है |