बैम्बू फार्मिंग॥
बाँस की खेती सदाबहार पौधे के रूप में की जाती है | यह घास प्रजाति का पौधा होता है, जो की सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला पौधा भी कहलाता है | बाँस की कुछ किस्में ऐसी है जिसके पौधे एक दिन में तकरीबन 90 CM तक बढ़ जाते है | बाँस के पौधा वायुमंडल में 35% तक ऑक्सीजन का निर्वाह करना है, तथा कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा को कम कर करता है |