करेले की खेती बारिश के पानी से ॥
करेले की खेती सब्ज़ी के रूप में की जाती है, इसके पौधे बेल की तरह होते है, जिस वजह से इसे बेल वाली फसल की श्रेणी में रखा गया है | भारत में करेले की सब्जी को लगभग सभी जगहों पर उगाया जाता है | करेले की सब्जी बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है | इसे सब्जी के रूप में पकाकर खाने के अलावा करेले का जूस, करेले का अचार बनाकर भी इस्तेमाल में लाते है | करेले के जूस का सेवन करने से पेट संबंधित बीमारियो से छुटकारा मिल जाता है, तथा मधुमेह के उपचार में भी करेले का इस्तेमाल करते है |