अनानास की खेती कैसे होती है
अनानास की खेती फल के रूप में की जाती है, विश्व में ब्राज़ील को अनानास का जन्मदाता कहा जाता है | अनानास के फलो में अम्लीय गुणों की मात्रा अधिक पाई जाती है | इसके ताजे फल को कभी भी काटकर खाया जा सकता है | इसके फलो का तना काफी मोटा और गांठे अधिक मजबूत पाई जाती है, और तना पत्तियों से भरा होता है, इस तरह से यह पूरा एक गठीला फल है | अनानास में कई तरह से पोषक तत्व और कैल्शियम की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, जिससे अनानास का सेवन करने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है |