वर्मीकंपोस्टिंग बिज़नेस कमाए करोड़ो रुपये ।
केंचुआ खाद एक ऑर्गेनिक खाद है, जिसको वर्मीकम्पोस्ट (Vermi-Compost) या वर्मीकल्चर (Vermiculture) कहते है. गाय या भैसों के गोबर को केंचुओं की मदद से कम्पोस्ट करके केंचुआ खाद (वर्मीकम्पोस्ट) बनाया जाता है. इस खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश आदि पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. जिससे फसलों के अच्छे विकास के साथ साथ मिट्टी की उर्वराशक्ति को बढ़ाने सहायता करता है. केंचुओं (Earthworm) को किसान मित्र भी कहते है. इस लेख के जरिये हम आपको कम्पोस्ट (vermicomposting) के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है.