परमानैंट फूल देने वाले पौधे जो प्लांट कि कटिंग से लग जाते है
अगर आप बारिश या मानसून के दौरान फूलों के पौधों को तेजी से उगाना चाहते हैं, तो आप उन्हें कटिंग (कलम) के माध्यम से लगा सकते हैं, क्योंकि कलम से तैयार किया गया पौधा, बीज से उगाए गए पौधे की तुलना में अक्सर तेजी से ग्रो करता है और जल्दी फूल देने लगता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे ही फूलों के पौधों के बारे में बताएँगे, जिन्हें आप अपने घर पर या रैनी सीजन गार्डन में आसानी से उगा सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि, बारिश या बरसात के मौसम में कटिंग से लगने/उगने वाले फूल के पौधे कौन से हैं, मानसून में फूलों की कटिंग कैसे लगाते हैं, तो इस लेख को आगे पढ़ते रहें, जिसमें बारिश के मौसम में कटिंग से उगाए जाने वाले फूलों के नाम तथा उनकी कटिंग या कलम लगाने के तरीके के बारे में बताया गया है।