6 महीने में 6 फुट लंबा आम का पेड़ ।
आम के पेड़ों से अब लगभग सारे फल टूट चुके हैं. यहीं सही समय है आम के बगीचा को संवारने का. फलों की तुड़ाई के बाद बागवानों के सामने सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न यह है कि वयस्क आम के पेड़ में कितना खाद एवं उर्वरक डालना चाहिए और कैसे डालना चाहिए, खाद एवं उर्वरकों की गणना ( निर्धारण) कैसे किया जाए? अगर किसान भाई अभी बागवानी करेंगे तो अगले साल अच्छी फसल की गारंटी मिलेगी.