किसानी के जुनून से खड़ा किया करोड़ों का Farming Business
भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ 60% लोग किसानी करके अपना जीवन यापन करती हैं, पर आज किसान ऐसे दौर से गुज़र रहे हैं जहां फसल उगाने से लेकर मंड़ी में उसे बेचने तक किसानों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही, युवा पीढ़ी भी किसानी करने में ख़ास दिलचस्पी नहीं रखती है. पर राकेश चौधरी ने किसानी के दम पर ऐसे मुक़ाम हासिल किया है जिससे वो आज करोड़ो कमा रहे हैं