शुरू से सीखे मशरूम की खेती.
भारत देश के कई राज्यों में मशरूम को कुकुरमुत्ता के नाम से भी जाना जाता है | यह एक तरह का कवकीय क्यूब होता है, जिसे खाने में सब्जी, अचार और पकोड़े जैसी चीजों को बनाने के इस्तेमाल किया जाता है |आज हम जानेंगे उसको उगाने की पूरी प्रक्रिया विधि के बारे में |