वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन कैसे करें
वैज्ञानिक तरीके से विधिवत मधुमक्खी पालन का काम अठारहवीं सदी के अंत में ही शुरू हुआ। इसके पूर्व जंगलों से पारंपरिक ढंग से ही शहद एकत्र किया जाता था। पूरी दुनिया में तरीका लगभग एक जैसा ही था। जिसमें धुआं करके, मधुमक्खियां भगा कर लोग मौन छत्तों को उसके स्थान से तोड़ कर फिर उसे निचोड़ कर शहद निकालते थे।लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योकि अब आसानी से आप ये घर बैठे शिख शकते है।