आम की सॉफ्ट वुड ग्राफ्टिंग
ग्राफ्टिंग वानस्पतिक पौध प्रवर्धन की एक बहुत ही प्राचीन व प्रचलित विधि है, इसमें एक वृक्ष की कोई शाख (Scion) उसी जाती के दूसरे पौधे (Root stock) पर बांध देते हैं । इन दोनों को इस प्रकार आपस के बांधा जाता है कि दोनों शाखाएँ पूरी तरह जुड़ कर एक नए पौधे में विकसित हो सके।आइये जानते इसके बारे में अधिक माहिती।