सूरजमुखी की उन्नत खेती
सूरजमुखी एक ऐसी तिलहनी फसल है ,इसकी खेती रबी, खरीफ, गरमा और सभी प्रकार की मिट्टी में कर सकते हैं | गरमा फसल की बुआई 15 फरबरी से 07 मार्च, रबी फसल की बुआई 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर और खरीफ फसल की बुआई 15 जुलाई से 30 जुलाई के बीच कर सकते हैं, सूरजमुखी की खेती के लिए KBSH-44 और KBSH-53 उपयुक्त प्रभेद है जो की 100 से 105 दिन में तैयार हो जाते हैं |