मशरूम स्पान उत्पादन से जीवन में आई तरक्की
बांका जिले की झिरवा गाँव निवासी बिनीता कुमारी, ने कठिन परिस्थितियों में स्पान उत्पादन करना शुरू किया , इस कार्य से न सिर्फ बिनीता को मशरूम उत्पादन में सहूलियत होने लगी बल्कि आस-पास की महिलाओं को भी सस्ती कीमत पर बेहतरीन मशरूम स्पोन मिलने लगा जिसका परिणाम हुआ कि बांका जिले में मशरूम की खेती का प्रचलन तेजी से बढा | इस ब्यवसाय में ज्यादा महिलाओं को जुड़ने स्पोन की मांग ज्यादा होने लगी.... अब बिनीता को सुझा की क्यों न इस ब्यवसाय को और बढ़ाया जाय.... इसी सोच को जमीन पर उतरने के लिए इन्होने कृषि विज्ञान केंद्र, बैंक और सरकार की मदद से अपना एक बड़ा स्पान उत्पादन लैब की स्थापना भी कर लिया...