कैसे करें एलोवेरा की खेती
भारत में एलोवेरा या घृतकुमारी का व्यासायिक उत्पादन सौन्दर्य प्रसाधन के साथ दवा निर्माण के लिए किया जाता है। घृतकुमारी की पट्टी ही व्यवसायिक इस्तेमाल में आती है। वर्तमान समय में इसका इस्तेमाल औषधीय निर्माण, सौदर्य प्रसाधन, सब्जी और आचार के लिए किया जाता है। आप किसान भाई अपने आस पास इसके बाज़ार का सर्वे कर इसकी खेती शुरू कर सकते हैं. खेती शुरू करने से पहले किसी कम्पनी से कॉन्ट्रैक्ट जरूर कर लें. इस फिल्म में एलोवेरा की वैज्ञनिक खेती के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है|